असम दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, विकास और ताई-अहोम संस्कृति पर जोर

Tue 02-Dec-2025,09:38 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

असम दिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, विकास और ताई-अहोम संस्कृति पर जोर
  • प्रधानमंत्री मोदी ने असम दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और चाओलुंग सुकाफा के विजन को आगे बढ़ाने के संकल्प को दोहराया।

     

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकारों ने असम के फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया है।

Delhi / New Delhi :

असम/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ताई-अहोम संस्कृति, भाषा और असम के व्यापक विकास पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि यह अवसर स्वर्गदेव चाओलुंग सुकाफा के विजन को आगे बढ़ाने और उनके योगदान को याद करने का दिन है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में केंद्र और असम की एनडीए सरकारों ने फिजिकल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। सड़क, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, शिक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण के क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि ताई-अहोम संस्कृति और ताई भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ आने वाले समय में असम के युवाओं को मिलेगा। असम दिवस पर प्रधानमंत्री की इस शुभकामना से राज्य में सांस्कृतिक गर्व और विकास के संकल्प को नई ऊर्जा मिली है।